पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद (स.अ.व.व.) की वसीम ने खुला अपमान किया, चहुँओर वसीम रिजवी की कड़ी आलोचना
मखदूम शाह बाबा मजार परिसर में वसीम रिजवी के खिलाफ किया गया प्रदर्शन
जौनपुर। हुसैनी फोरम इंडिया के संस्थापक सदस्य एवं शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ जौनपुर के मुतवल्ली शेख़ अली मंज़र ड़ेज़ी की अध्यक्षता में मस्जिद चहारसू में नमाज ए जोहर के बाद बैठक हुई। जिसमें उन्होंने कहा कि उ.प्र. शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड़ के पूर्व चेयरमैन वसीम ने पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स.अ.व.) के खिलाफ किताब लिखकर पूरी तरह से मुर्तद होने का सर्टिफिकेट प्राप्त कर लिया है। उसने रसूले ख़ुदा (स.अ.व.) की खुली तौहिन करके अपने को दायरे इस्लाम से बाहर होने का ख़ुद ही एलान कर दिया है। अब जब वह मुसलमान नहीं रहा तो किसी भी ऐसी सरकारी संस्था का सदस्य होने का औचित्य ही नहीं बनता है जिसमें मुस्लिम होना शर्त हो इसलिए फौरन वे यूपी शिया वक्फ बोर्ड़ से हटाए जायें।
ए.एम. ड़ेज़ी ने पूरे देश के इंसाफ पसन्द वकीलों से अपील किया कि वे विधिक कार्यवाही करके ऐसे समाज दुश्मन व्यक्ति को सज़ा दिलायें जो समाज में नफरत फैला रहा है। हमारे देश के संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकार के खिलाफ वर्ज़ी कर रहा है। सभी राजनीतिक दल इस व्यक्ति के प्रति अपने विचार प्रकट करें और विधिक कार्यवाही के माध्यम से इस पर शिकंजा कसने में सहायता करें। उन्होंने आह्वान किया कि हर वर्ग के धर्मगुरुजन, बुद्धिजीवी, व्यापारी, समाजसेवी, पत्रकार सभी को संयुक्त प्रयास करना होगा। तभी इस प्रकार के समाज दुश्मन व्यक्तियों से अमन पसन्द समाज को निजात मिल सकती है। उक्त अवसर पर
मोहम्मद नबी मुजावर मखदूम शाह बाबा चहारसू, कलीम हैदर, डॉक्टर राहिल, मोहम्मद मेराज, जीशान अब्बास फिरोज हैदर अज्जू मोहम्मद लकी, मोहम्मद ,सोनू मोहम्मद बिलाल, ए, एम, डेजी, जरी, शुजा, वा के आदि लोग मौजूद थेए.एम. डेजी
मुतवल्ली
शिया जामा मस्जिद, जौनपुर
मो. 9415892105
0 Comments