नकली नोट चलाने वाले गिरोह का पर्दाफास, नौ गिरफ्तार, 74 हजार रूपये और लाईसेंसी रिवाल्वर बरामद
जौनपुर। जिले की पुलिस ने आज बड़ी सफलता हासिल करते हुए नकली नोट का कारोबार करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से नौ जालसाज़ो को गिरफ्तार किया है। तलाशी में सौ-सौ के रूपये कुल 74 हजार एक सौ नकली करेसी व एक लाईसेंसी रिवाल्वर और कारतूस बरामद हुआ है। ये लोग नेपाल से नकली नोट लाकर जिले में चलाने का काम करते थे।
पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि आज भोर में करीब सवा तीन बजे स्वाट टीम व नेवढ़ियां थाने की पुलिस ने मुखवीर की सूचना पर जवंसीपुर पार्क के पास घेराबंदी करके नौ बदमाशो को गिरफ्तार किया है। तलासी लेने पर 74 हजार एक सौ रूपये नकली नोट बरामद हुआ। एक लाईसेंसी रिवाल्वर व पांच कारतूस और 10 मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
पुलिसिया पुछताछ में सभी आरोपियों ने बताया कि हम लोग नेपाल से नकली नोट लाकर यहां चलाने का काम करते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण व आपराधिक इतिहास-
1. नौशाद उर्फ पप्पू अन्सारी S/o कल्लू अन्सारी R/o मीरगंज बाजार PS मीरगंज जौनपुर
a. मु0अ0सं0 144/21 धारा 420, 467, 468, 471, 489B, 489C IPC थाना नेवढ़िया जौनपुर
b. मु0अ0सं0 145/21 धारा 307 IPC थाना नेवढ़िया जौनपुर
बरामदगी- नौशाद के पास से- कुल 19600 रु0 सभी 100-100 रुपये के नकली भारतीय करैंसी नोट
2. मुलायम यादव S/o उदयराज यादव R/o शेखजैनपुर (लखीपुर) PS मीरगंज जौनपुर
a. मु0अ0सं0 144/21 धारा 420, 467, 468, 471, 489B, 489C IPC थाना नेवढ़िया जौनपुर
b. मु0अ0सं0 145/21 धारा 307 IPC थाना नेवढ़िया जौनपुर
बरामदगी – कुल 6300 रुपये, 63, 100-100 रुपये के नकली भारतीय करैंसी नोट
3. रामपाल यादव S/o पुत्र गजाधर यादव R/o कुअरपुर PS पवारा जौनपुर
a. मु0अ0सं0 144/21 धारा 420, 467, 468, 471, 489B, 489C IPC थाना नेवढ़िया जौनपुर
b. मु0अ0सं0 145/21 धारा 307 IPC थाना नेवढ़िया जौनपुर
बरामदगी- कुल 5000 रुपये , 100-100 के 50 नकली भारतीय करैंसी नोट
4. सत्यम तिवारी S/o सन्तोष तिवारी R/o रामपुरकला PS मछलीशहर जौनपुर
a) मु.अ.स. 204/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मछलीशहर, जौनपुर ।
b) चालानी रिपोर्ट अन्तर्गत धारा 3(1) गुण्डा अधिनियम, थाना मछलीशहर जौनपुर ।
c) मु.अ.सं. 262/19 धारा 307/323/394/120बी भा.द.वि. व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बरसठी, जौनपुर ।
d) मु.अ.सं. 31/20 धारा 3(1) यू.पी. गैंगेस्टर एक्ट थाना बरसठी, जौनपुर ।
e) मु0अ0सं0 225/21 धारा 356, 379, 411 IPC थाना मुगराबादशाहपुर
f) मु0अ0सं0 124/21 धारा 356, 379, 411 IPC थाना सुजानगंज
g) मु0अ0सं0 203/21 धारा 394/411 IPC थाना सुजानगंज
h) मु0अ0सं0 264/21 धारा 356, 379, 411 IPC थाना मछलीशहर
i) मु0अ0सं0 144/21 धारा 420, 467, 468, 471, 489B, 489C IPC थाना नेवढ़िया जौनपुर
j) मु0अ0सं0 145/21 धारा 307 IPC थाना नेवढ़िया जौनपुर
k) मु0अ0सं0 146/21 411, 413, 414 IPC थाना नेवढ़िया जौनपुर
बरामदगी- कुल 10000 रुपये, 100-100 के 100 नकली भारतीय करैंसी नोट
5. सुभाष पाण्डेय S/o अवधराज पाण्डेय R/o नडार PS मुगराबादशाहपुर जौनपुर
a. मु0अ0सं0 144/21 धारा 420, 467, 468, 471, 489B, 489C IPC थाना नेवढ़िया जौनपुर
b. मु0अ0सं0 145/21 धारा 307 IPC थाना नेवढ़िया जौनपुर
c. मु0अ0सं0 147/21 धारा 30 A. Act थाना नेवढ़िया जौनपुर
बरामदगी- कुल 4500 , 100बरामदगी- कुल 4500 , 100-100 के 45 नकली भारतीय करैंसी नोट व इसके पास से एक अदद .32 बोर लाइसेंसी रिवाल्वर मय 05 चक्र कारतूस, एक खोखा 32 बोर
0 Comments