Recent Tube

header ads

मिष्ठान जांच के नाम पर राजनेता से दुर्व्यवहार।Don News Express

मिष्ठान जांच के नाम पर राजनेता से दुर्व्यवहार

कथित विपक्षी नेताओं के  इशारे पर काम कर रहा एक अफसर
जौनपुर। शहर के कलेक्ट्रेट के निकट सिविल लाइंस रोड पर स्थित आधुनिक रेस्टोरेंट पर रात 8.30 बजे एक अधिकारीने ऐसे धावा बोला मानो यहां मिठाई नहीं, असलहा का निर्माण हो रहा हो। भीतर पहुंचकर मिष्ठान आदि की जांच कराई, जब कुछ भी मिलावट का लक्षण नहीं मिला तो वापस हुए और फिर लौटकर आए, इसके बाद नमूना के नाम पर सेम्पल एकत्र कराया। इस बीच रेस्टोरेंट के मालिक राजनेता व चिंतक वशिष्ठ नारायण सिंह से दुर्व्यवहार भी किया। जिस विपक्षी छुटभैये नेता के इशारे पर यह अधिकारी पहुंच था वह कथित नेता बाहर सड़क पर घूम रहा था। 
जबकि त्योहारों पर खाद्य पदार्थों की जांच के नाम पर हमेशा खानापूर्ति होती है। सरकार के आदेश पर कागज का पेट भर दिया जाता है। नियम ये है कि जिस अफ़सर को डीएम यह कार्य सौंपते हैं वह खाद्य विभाग के विशेषज्ञों की टीम के साथ जाकर केवल नमूना लेते हैं और उसे लखनऊ या अन्यत्र जांच को भेजते हैं रिपोर्ट में मिलावट पाई जाने पर समुचित कार्रवाई होती है, लेकिन इस अफ़सर ने सीधे छक्का मारने वाले अंदाज़ में ऐसा काम किया। उसे उम्मीद थी प्रेशर में लेकर वसूली की। जब दबाव काम नहीं आया तो दुर्व्यवहार पर उतर गया। 
अब सवाल ये उठता है कि केवल एक ही जगह जांच क्यों और तमाम पिछले नमूनों में क्या करवाई हुई, यही जवाब पाने को मीडिया वालों ने सम्बंधित अफ़सर को फोन किया तो वह बंद मिला।

Post a Comment

0 Comments