समाज को दिया भरोसा: उत्तर प्रदेश ही नहीं अब देश में आएगा बदलाव
भीम आर्मी पार्टी के अध्यक्ष बोले 2022 मंे बनेगी मेरी सरकार
भाजपा सरकार पर हमलावर हुए रावण, बोले दलितों की उन्हें कोई चिंता नहीं
बहुजन समाज भाईचारा सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत
जौनपुर। बीआरपी इंटर कालेज के मैदान में गुरु वार को आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि देश में लोकतंत्र नहीं बल्कि धनतंत्र है। विधानसभा सदस्य के चुनाव में 30 लाख रु पए खर्च करने का मानक बनाना बहुजन के हित में नहीं है। यह पैसे वालों के हित में है। वह आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित सामाजिक परिवर्तन रैली को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने समाज के लोगों से कहा कि बाबा साहब के कथन के अनुसार आने वाला समय आपका है। इक्कीसवीं सदी बहुजन की है। उन्होंने कहा कि बदलाव के लिए बड़ी उम्र नहीं, बड़ी सोच की जरूरत है। अब बहुजन समाज के लोग जाग चुके हैं। उत्तर प्रदेश ही नहीं, देश में बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने मतदान का अधिकार राजा बनने के लिए दिया थे लेकिन कतिपय लोगों ने बहुजन समाज को चमचा बनाकर रखा। वोट भी लिया और पीछे चलने को मजबूर किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश परिर्वतन मांग रहा है और अगला मुख्यमंत्री आपका यह बेटा चंद्रशेखर आज़ाद रावण बनने जा रहा है। बस जरूरत है अपने वोट की ताकत को जानने व पहचानने की। उन्होंनंे प्रदेश की योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यहां अपराध चरम सीमा पर है। नौजवान बेरोजगार हैं, किसानों की सुनवाई नहीं हो रही है और हद तो यह हो गई कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री का बेटा किसानों पर गाड़ी चलाकर उनकी हत्या करने का काम कर रहा है। ऐसे में लोगों की निगाहें अब भीम आर्मी पार्टी पर टिकी हैं। चंद्रशेखर आजाद रावण ने कहा कि आज बहुजन समाज गरीबी तंगहाली व बेरोजगारी से जूझ रहा है ऐसे में चुनाव में वही लोग सत्ता का सुख भोग रहे हैं जिनके पास करोड़ों रूपया मौजूद है। आज हमारे समाज के लोग चुनाव लड़ने का सपना सिर्फ इसलिए नहीं देख पा रहे हैं क्योकि उनके पास चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित रकम तक नहीं है। ऐसे में आपका यह बेटा 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में ऐसे नौजवानों और जरूरतमंदों को टिकट देकर विधायक बनाने का सपना पूरा करेगें। उन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों की चर्चा करते हुए कहा कि आज हमारा समाज जो आगे बढ़ रहा वोह उन्हीं के देन है। उन्होंने बसपा संस्थापक कांशीराम के विचारों की चर्चा करते हुए कहा कि जिनके पास राज सत्ता व ताकत होती वोह कानून बनाने का काम करते हैं। जिनके पास कानून बनाने की ताकत होती है उनके पास जिंदगियां होती है और उनके बच्चे अच्छे स्कूल में पढ़ाई लिखाई करने के साथ देश के अच्छे नागरिक बन सकते हैं। हम उसी मिशन को आगे बढ़ाने में जुटे हैं। विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ चार महीने का समय बचा है ऐसे में आप लोग गांव-गांव जाकर हमारी पार्टी के मिशन व नीति के बारे में लोगों को बताकर अपना बूथ मज़बूत करने में जुट जायें। उन्होंने कहा कि अब वोह दिन दूर नहीं जब प्रदेश के सीएम की कुर्सी पर हमारा कब्जा होगा। चंद्रशेखर आजाद रावण ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मंहगाई चरम सीमा पर है। बेरोजगार आत्महत्या करने पर मजबूर है और प्रदेश में पुलिस ही रक्षक की जगह भक्षक बनती जा रही है और जनता की हत्या कर रही है। किसानों को गन्ने के दाम नहीं मिल रहे हैं। प्रदेश की योगी सरकार ने कोई काम नहीं किया है। नौजवानों की भर्ती में बड़े घोटोले हुए हैं। इस सरकार ने सिर्फ खोखले वादे किये हैं धरातल पर कोई काम नहीं दिखाई दिया है। इस सरकार के खिलाफ हमारा आंदोलन जारी रहेगा और इस सरकार को उखाड़ कर अपनी पार्टी की सरकार बनाकर ही दम लेगें। उन्होंने पत्रकारों की हत्याओं पर भी चिंता जताते हुए कहा कि योगी सरकार में जब लोकतंत्र का चौथा स्तंभ सुरक्षित नहीं है तो आम जनता व बहू बेटियों का क्या होगा आप स्वंय समझ सकते हैं। जिस राजा के राज में जनता सुरक्षित न हो उसे राम राज्य कैसे माना जा सकता है। ऐसे में अब इस सरकार का जाना निश्चित है। इसके पूर्व पार्टी के पदाधिकारी रवीन्द्र भाटी, प्रदेश उपाध्यक्ष, डा.अजमल, जिलाध्यक्ष रत्नेश कुमार, भानुप्रताप सिंह ने भी सम्बोधित किया। मंच पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बुके देकर व साफा बांधकर राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद का स्वागत किया। आजाद समाज पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सुनील चित्तौड़, वाराणसी जिलाध्यक्ष सदानन्द, गाजीपुर राजनाथ यादव, डा.आदिल, कमलेश शशांक, डा.एके गौतम, अमित कसाना नोयडा, जितेन्द्र, मानव, अनूप कुमार बौद्ध, सुधीर सोनकर, अली मंजर, मुरली मनोहर, राजेश सूर्यवंशी, पीके सागर, सुमन भास्कर, राजेन्द्र यादव, अयोध्या के निखिल आजाद समेत भारी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। महारैली में शामिल होने कई जिलों के पदाधिकारी आए थे।
।
0 Comments