Recent Tube

header ads

हज़रत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के अवसर पर ,एकता सप्ताह, का आगाज ।Don News Express

हज़रत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के अवसर पर ,एकता सप्ताह, का आगाज ।
जौनपुर
ईदे मिलादुन्नबी (स.अ.व) की आलमे इस्लाम को मुबारकबाद ,,,ए, एम, डेजी,,,

हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स.अ.व ) का जन्म अरबी महीने के रबीउल अव्वल महीने में मक्के (सऊदी अरब ) में हुआ था सुन्नी 
मुसलमान 12 रबीउल अव्वल जबकि शिया मुसलमान 17 रबीउल अव्वल को जन्म दिवस मनाते हैं तारिख के इस मतभेद को ईरान की इस्लामी क्रान्ति के संस्थापक इमाम ख़ुमैनी रिज़वान उल्लाह अलैह ने 12 रबीउल अव्वल से 17 रबीउल के सप्ताह को हफ्त ए वहदत (एकता सप्ताह) का नाम देकर शिया सुन्नी एकता को मज़बूत आधार प्रदान किया पूरी दुनिया में 12 रबीउल अव्वल से 17 रबीउल अव्वल के सप्ताह को हफ्त ए वहदत के तौर पर मनाया जाता है जिसमें मिलादुन्नबी ( स.अ.व) व गोष्ठी , जुलूस जलसे का आयोजन किया जाता है 
इसी क्रम में  इमाम ख़ुमैनी के स्थापित किए गए हफ्त ए वहदत पर  सारी दुनिया की तरह जौनपुर में भी विभिन्न समाजिक धार्मिक संगठन हफ्त ए वहदत का आयोजन विगत वर्षों तक करते आए हैं ।इसी क्रम में कोविड-19 का पालन करते हुए
 12 रबीउल अव्वल को  हफ्त ए वहदत की शुरुआत   शेख़ नूरुल हसन मेमोरियल सोसायटी के कर्यालय मोहल्ला मख़्दूम शाह अढ़हन चहारसू  पर तेलावते कुराने मजीद से असलम नकवी ने किया किया   ,गोष्ठी की सदारत (अध्यक्षता) शेख़ नूरुल हसन मेमोरियल सोसाएटी के मुख्य संरक्षक हाजी इन्जिनियर हैदर खाँ रन्नवी ने किया । उन्होने कहा कि हफ्त ए वहदत का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जाना चाहिए 12 रबीउल अव्वल से 17 रबीउल अव्वल के हफ्त ए वहदत ( यूनिटी वीक ) में मुसलमानों को पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद की विलादत (जन्म दिवस) पर आपस में मिल बैठकर इस्लामी एकता को मज़बूत करना चाहिए । कार्यक्रम के अन्त  में पूरी दुनिया में अमनो शान्ति के लिए दुआ की गई अपने देश भारत की ख़ुशहाली सुख शान्ति की दुआ की गई कोरोना महामारी के  पूरे विश्व से पूरी तरह से समाप्त होने की दुआ की गई शेख़ नूरुल हसन मेमोरियल सोसाएटी के प्रबन्धक समाजसेवी शेख़ अली मंज़र ड़ेज़ी ने सभी आगन्तुकों का शुक्रिया अदा किया गया  और ईदे मिलादुन्नबी (स.अ.व) की मुबारकबाद पेश की इस अवसर पर कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता  सैय्यद परवेज़ हसन , ए,एम, डेजी ,हसीन अहमद,  मोहम्मद नासिर रज़ा गुड्डु सत्यम यादव, जकरिया ,गोरख नाथ ,विशेष तौर पर उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments