पार्टी ने इस सीट पर कब्जा करने के लिए झोंकी ताकत
सीमा द्विवेदी के राज्यसभा जाने से उत्तराधिकारी बनने की लगी होड़
(सै. हसनैन कमर "दीपू")
जौनपुर। 2022 विधानसभा चुनाव की घोषणा भले ही अभी नहीं हुई है लेकिन प्रदेश की बीजेपी सरकार ने इसका शंखनाद सोमवार को जिले के मुंगराबादशाहपुर विधानसभा सीट से शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सार्वजनिक इंटर कालेज के मैदान में जिस तरह से विपक्ष कांग्रेस, बसपा, सपा सहित अन्य दलों पर ताबड़तोड़ हमला किया उससे यह बात साफ हो जाती है कि मिशन 2022 के लिए बीजेपी अपना सब कुछ दांव पर लगाने क ो तैयार है। 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर सीमा द्विवेदी का दबदबा बना हुआ था लेकिन बीएसपी की सुष्मा पटेल ने उन्हें हरा कर सियासी भूचाल ला दिया था। प्रदेश में बीजेेपी की सरकार बनी तो सीमा द्विवेदी की हार का मलाल पार्टी को हमेशा रहा। पार्टी ने ब्रााहृण वोटों पर अपनी निगाह जड़ाते हुए सीमा द्विवेदी को राज्यसभा सांसद बनाकर उनका राजनीतिक कद बढ़ाने का काम किया तो वहीं इस सीट पर उत्तराधिकारी बनने की होड़ भी साफ दिखाई पड़ रही है। इस बार इस सीट पर कमल खिलाने के लिए पार्टी पूरी ताकत झोंक दी है। क्योंकि यह सीट भाजपा के खाते में थी लेकिन दो बार जिले में भाजपा का खाता खोलने वाली सीमा द्विवेदी को हार का स्वाद चखना पड़ गया। हाल ही में कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हुए अजय शंकर दूबे योगी आदित्यनाथ के स्वागत मे जुटे रहे तो वहीं युवा भाजपा नेता पुष्पेंद्र सिंह ने भी भारी संख्या में कार्यकर्ताओं को लेकर अपनी ताकत दिखाई। भाजपा नेत्री डा.रंजना सिंह ने भी इस सीट पर दिनरात मेंहनत कर अपना दावा ठोंकने में जुटी हुई हैं। वहीं अन्य स्थानीय नेतागण भी इस सीट पर दबदबा बनाने के लिए राजनैतिक दांव पेंच में जुटे हैं।
0 Comments