जौनपुर जिले में एआरटीओ कार्यालय में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल, सीओ सिटी जितेंद्र दुबे ने पुलिस बल के साथ छापा मारा है। इससे कार्यालय परिसर में हड़कंप की स्थिति है। अधिकारी जरूरी कागजात खंगाल रहे हैं। हाल ही दलालों और कुछ कर्मचारियों की साठगांठ से डीएल बनवाने के लिए ग्राहकों से हो रही पैसे की लूट की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
एआरटीओ कार्यालय में रोजाना करीब 200 लर्निंग और करीब 36 परमानेंट डीएल बनाने का स्लॉट हैं, जिसके कारण सुबह से ही लोग पहुंच जाते हैं। इनमें ज्यादातर लोग दूर दराज के होते हैं। मौजूदा समय में स्थिति यह है कि 2278 परमानेंट के लाइसेंस लंबित पड़े हैं। कार्यालय पर पूछताछ केंद्र तक पर कर्मचारी नहीं दिखते हैं। ऐसे में कर्मचारियों पर भी काम का लोड बढ़ गया है।
लाइसेंस बनवाने वाले दलालों के चुंगल में फंस जाते हैं
वहीं, दूसरी ओर लाइसेंस बनवाने आने वाले ऐसी स्थिति में दलालों के चंगुल में फंस जाते हैं, जो स्लॉट बुकिंग के बाद यहां तक दावा करते हैं कि उनकी डिमांड पूरी करने पर लाइसेंस आसानी से बनवा देंगे। हालांकि बात न बनने पर वह अपने रेट को कम भी कर लेते हैं। ऐसा करने वाले कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक को हिस्सा देने की बात कहते हुए लोगों को लूटते देखे जाते हैं।Bite:हिमांशु कुमार (ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर जौनपुर)
0 Comments