सामाजिक संस्थाओं द्वारा इमामबाड़ा मरकज़ी कल्लू मरहूम में टीकाकरण का आयोजन
वैक्सीनेशन वक्त की ज़रूरत है मौलाना महफुज़ुल हसन खां
जौनपुर
इमामबाड़ा मरकज़ी कल्लू मरहूम मखदूम शाह अढहन में शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ प्रबंध कमेटी, तनज़ीमे अज़ा ए हुसैन जौनपुर ,अंजुमन जाफरी मखदूम शाह अढहन के संयुक्त तत्वावधान में कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम का शुभारंभ मौलाना महफुज़ुल हसन खां साहब इमामे जुमा शिया जामा मस्जिद ने फीता काट कर किया ,इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सैय्यद क़मर अब्बास , हाजी सैय्यद मोहम्मद हसन सदर हुसैनी फोरम , मौलाना मोहम्मद अकाशा सिदिकी मुल्ला टोला , अब्बास हुसैन एहसास रिटायर्ड न्यायालय प्रशासनिक अधिकारी , वरिष्ठ समाजसेवी सैय्यद मसूद मेंहदी शामिल हुए ।
इस अवसर पर मौलाना महफुज़ुल हसन खां ने कहा कि वैक्सीनेशन इस वक़्त की ज़रूरत है अगर हमें भविष्य में इस महामारी से बचना है तो वैक्सीनेशन अभियान को बढ़ाना होगा हमारे देश में कोविड टीकाकरण अभियान में तेज़ी आई है ये शुभ संकेत है डॉक्टर क़मर अब्बास ने कहा कि वैक्सीनेशन अभियान में जौनपुर उत्तर प्रदेश के अग्रणी शहरों में से एक है । सैय्यद मोहम्मद हसन अध्यक्ष हुसैनी फोरम ने कहा स्वस्थ समाज के लिए ये वैक्सीनेशन अभियान ज़रूरी है । शिया जामा मस्जिद के मुतवल्ली शेख़ अली मंज़र डेज़ी ने कहा शिया जामा मस्जिद कमेटी , तनज़ीमे अज़ा ए हुसैन अंजुमन जाफरी मखदूम शाह अढहन द्वारा संचालित ये कार्यक्रम जागरूकता अभियान है इस तरह के आयोजन सामाजिक संस्थाओं को करना चाहिए इमामबाड़ा मरकज़ी
कल्लू मरहूम के मुतवल्ली शौकत अली खान मुन्ना अकेला ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन सैय्यद असलम नक़वी ने किया इस शिविर में लगभग २०० लोगों का वैक्सीनेशन हुआ। इस अवसर पर आनंद मिश्र एडवोकेट महामंत्री कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति जौनपुर मैहर मंदिर के प्रधान न्यासी सत्य प्रकाश गुप्ता एडवोकेट बॉम्बे हाई कोर्ट, डॉ आनंद प्रकाश , मसूद मेहंदी, तहसीन शाहिद मुतवल्ली शाह पंजा शरीफ , डॉक्टर तक़वीम हैदर राहिल , मौलाना सैय्यद नजफ अली , सकलैन अहमद खां ,शुएब ज़ैदी , मोहम्मद नासिर रज़ा , अहमर , अली औन ,अमन अकेला आसिफ आब्दी इत्यादि ने कार्यक्रम में सहयोग किया स्वास्थ्य विभाग , शिक्षा विभाग एवं आंगन बाड़ी के कर्मचारियों ने अपनी ज़िम्मेदारियों का निर्वहन अच्छी तरह अंजाम दिया
0 Comments