Recent Tube

header ads

शिया ईदगाह सदर इमामबाडा में ईदुल अज़हा (बकरीद) की नमाज़ इस वर्ष नहीं अदा की जाएगी।Don News Express

शिया ईदगाह सदर इमामबाडा में कोरोना गाईड लाइन को फालो करते हुए ईदुल अज़हा (बकरीद) की नमाज़ इस वर्ष  नहीं अदा की जाएगी ।
जौनपुर 
शिया जामा मस्जिद  के मुतव्वली / प्रबंधक शेख़ अली मंज़र डेज़ी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि इमामे जुमा एवं अध्यक्ष शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ प्रबंध समिति मौलाना महफुज़ुल हसन खाँ ने शिया जामा मस्जिद  प्रबंध समिति सदस्यों से विचार विमर्श करके यह निर्णय लिया है कि इस वर्ष भी कोरोना महामारी के लिए निर्धारित सरकारी गाईड लाइन की पाबंदी करते हुए ईदगाह सदर इमामबाडा बेगमगंज में ईदुल अज़हा की नमाज़ नहीं अदा की जाएगी  मौलाना  महफुज़ुल हसन ने  बताया कि ईदुल फितर की तरह ईदुल अज़हा की नमाज़ भी लोग घरों में अदा करेंगे ।मौलाना महफुज़ुल हसन खाँ ने ईदुल अज़हा के मौके पर मुसलमानों से इस महामारी ख़ात्मे के लिए  और विश्व शांति तथा देश की खुशहाली और अमन के लिए विशेष दुआ करने की दरखास्त की है ।

Post a Comment

0 Comments