Recent Tube

header ads

जौनपुर कांग्रेस कमेटी के संगठन की समीक्षा बैठक सम्पन्न,विशाल सिंह हुकुम को दी बधाई।Don News Express

आज दिनाँक 05-07-2021 को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर संगठन की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। ये बैठक राष्ट्रीय सचिव श्री बाजीराव खाड़े जी की निगरानी में हुई। इस मौके पर प्रदेश महासचिव मकसूद खान और प्रदेश सचिव मुकुंद तिवारी जी भी मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए बाजीराव खाड़े जी ने कहां की किसी भी संगठन की रीड उसके कार्यकर्ता होते हैं। आदरणीय श्रीमती प्रियंका गांधी जी के निर्देश पर  कांग्रेस के कार्यकर्ता कोरोना मेडिकल किट जिसमें आई एम में द्वारा निर्देशित जो दवाएं कहीं गई हैं उसको जरूरतमंदों को बांट रही है। इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि आज की बैठक का मकसद जिला कमेटी, ब्लॉक कमेटी, न्याय पंचायत कमेटी एवं ग्राम सभा कमेटी को 2022 चुनाव के पहले व्यवस्थित कर लेना है ताकि बीजेपी सरकार की जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ हम आने वाले 2022 में मजबूती से श्रीमती प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बना सकें। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव जनाब मकसूद खान जी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता मिशन 2022 में जुट जाएं क्योंकि जनता भाजपा सपा बसपा की सरकारों को देख चुकी है और कोई भी सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। कांग्रेस पार्टी जनता के हित के लिए सोचती है और करती है प्रदेश सचिव मुकुंद तिवारी जी ने कहा कि पूर्वांचल में कांग्रेस का बिगुल  जौनपुर से ही बजेगा और 2022 हम पूरे प्रदेश को फ़तेह करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़ ने कहा कि यहां उपस्थित सभी जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं ब्लॉक प्रभारी बताए गए दिशा-निर्देशों को पालन करें एवं संगठन को जनता से जोड़ने का कार्य करें। इस मौके पर नवनियुक्त शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री विशाल सिंह हुकुम जी का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया स्वागत करते हुए  बाजीराव खाड़े ने कहा कि विशाल सिंह हुकुम जी के नेतृत्व में शहर कांग्रेश जौनपुर में मजबूती से काम करेगी।
 इस अवसर पर प्रदेश सचिव धर्मेंद्र निषाद, कलंदर बिंद, शशांक राय अंकित, देवानंद मिश्र, राकेश उपाध्याय, डॉ प्रमोद सिंह, राजकुमार निषाद, राकेश मिश्रा, आज़म जैदी, उस्मान अली, अजय सोनकर, विकास तिवारी, राजीव निषाद, शिव मिश्रा, डॉ संतोष गिरी, विनय तिवारी, राम सिंह बाँकुरे, विकाश अस्थाना, संजय माली, राजेश विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments