जौनपुर। कोरोना संक्रमण से आम जन मानस के मरीजों के उपचार हेतु समाजवादी पार्टी के विधायक गण शैलेंद्र यादव ललई शाहगंज, जगदीश सोनकर मछली शहर, लकी यादव मल्हनी ने अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए स्वास्थ्य विभाग को विधायक निधि से 25 - 25 लाख रुपया देने की स्वीकृति पत्र जिलाधिकारी को दिया है। बता दें कि इस धनराशि से कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए बेड और आक्सीजन की व्यवस्था किया जाये।
सपा विधायकों ने कहा कि इस बीमारी से जिस तरह जौनपुर की जनता ऑक्सीजन बेड के लिए तड़प तड़प के मरने पर विवश है वही जनता को सही स्वास्थ सुविधा मुहैया हो सके इसके लिए उन्होंने अपने विधायक निधि से यह कार्य करके यह साबित कर दिया कि जनता के दुख दर्द को समझा और जनता का सही इलाज हो सके उनको बेड और ऑक्सीजन की कमी ना हो सके। बता दें कि जब कोरोनावायरस का प्रथम चरण जब आया था तो शाहगंज के विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने प्रदेश के सर्वप्रथम विधायक थे जिन्होंने अपने विधायक निधि धन आवंटन कर उत्तम स्वास्थ्य के लिए सराहनीय पहल किया था जो एक मिसाल बना और प्रदेशभर के जन प्रतिनिधियों ने यह आइडियल मानकर अपना अपना विधायक निधि देने का काम किया था वहीं समाजवादी पार्टी के नेता कार्यकर्ता लगातार जनता की मदद में कार्य कर रहे हैं।
0 Comments