जौनपुर: शुक्रवार को पुलिस हिरासत में कृष्णा यादव उर्फ पुजारी की मौत के मामले में अब समाजवादी पार्टी नी मोर्चा खोल दिया है। जहां एक तरफ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार वालों को दो लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है ,वही अब रविवार 14 फरवरी को नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी के नेतृत्व में जांच कमेटी पीड़ित परिवार से मिलेगी और अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौपेगी। इस कमेटी में पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष आजम खान को भी नाम नामित किया गया है।पार्टी के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव के साथ ही पूर्व मंत्री व शाहगंज के विधायक शैलेंद्र यादव "ललई" पूर्व मंत्री जगदीश सोनकर, मल्हनी विधायक लकी यादव,पूर्व सांसद तूफानी सरोज,पूर्व विधायक ओमप्रकाश दुबे ,पूर्व जिलाध्यक्ष राजनारायण बिंद व हिसामुद्दीन शाह, श्याम बहादुर पाल को भी कमेटी का सदस्य बनाया गया है। फोन पर वार्ता के दौरान आजम खान ने बताया कि जिस तरह से मीडिया की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि न सिर्फ कृष्णा यादव को पुलिस ने अवैध तरीके से घर से उठाया बल्कि उसकी निर्मम पिटाई थाने में की जिससे उसकी मौत हो गई है इस मामले पर समाजवादी पार्टी चुप नहीं बैठेगी, जब तक दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के साथ-साथ पीड़ित परिजनों को मुआवजा नहीं दिया जाएगा समाजवादी पार्टी संघर्ष करती नजर आएगी।
0 Comments