*राकेश को मिला मंडल में सर्वश्रेष्ठ लायन का पुरस्कार*
जौनपुर। लायंस क्लब इंटरनेशनल के तत्वाधान में आयोजित अवार्ड नाईट व सम्मान समारोह में लायंस क्लब इंटरनेशनल मंडल 321ई के एलसीआईएफ चेयरमैन (2019-2020) समाजसेवी राकेश कुमार श्रीवास्तव को मंडल के सर्वश्रेष्ठ लायंस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान श्री श्रीवास्तव को पूर्व मंडलाध्यक्ष व मल्टीप्ल कॉउंसिल चेयरमैन डॉ क्षितिज शर्मा जी द्वारा मिला।
0 Comments