केंद्रीय बजट असंतोषजनक :अशोक सिंह
मुंबई : कोरोना महामारी के बाद आए पहले केंद्रीय बजट ने लोगों को निराश किया है. इस महामारी के बाद जहां व्यवसाय पूरी तरह चौपट हो गए थे वही रोजगार भी छिन गया था. इसलिए आम लोगों को उम्मीद थी कि बजट उनके लिए संतोषजनक होगा. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. ना तो किसानों के हक में ज्यादा कुछ आया और ना ही दूसरों के लिए हुआ मध्यम वर्ग इस बजट से संतुष्ट नहीं है.
0 Comments