Recent Tube

header ads

विधायक रमेश मिश्रा ने की सीएम योगी से मुलाक़ात,4 वर्षो के विकास का पेश किया लेखा जोखा।Don News Express

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी से अपने विधानसभा बदलापुर में 4 वर्ष के कार्यकाल में कराये गए कार्यों का विवरण पुस्तक के रूप में भेंट करके आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही अपने विधानसभा के प्रमुख मांग बदलापुर में अमूल प्लांट/मिनी उद्योग/कारखाना (इनमें से कोई एक), सई नदी पर पुल (बोझनाथ घाट/करोबीर), केंद्रीय विद्यालय, नगर पंचायत बदलापुर के फेज-2 सीवर लाइन कार्य, घनश्यामपुर के गढ़ा गोपालापुर में राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल, महराजगंज को नगर पंचायत बनाये जाने, शाहगंज में बाईपास की मांग, बक्शा- तेजीबाज़ार - लोहिन्दा मार्ग का चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण, एन०एच०-56 सिंगरामऊ मिश्रौली से इमिलियाघाट - पट्टिनरेंद्रपुर होते हुए सरपतहां मोड़ एस०एच०-5 तक। लम्बाई 25 किलोमीटर, एन०एच०-56 कलिंजरा मोड़ से एन०एच०- 231 मछलीशहर मोड़ तक लम्बाई 28 किलोमीटर । तक का प्रस्ताव माननीय मुख्यमंत्री जी को दिया। साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही सभी योजनाओं व प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान कर दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments