उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी से अपने विधानसभा बदलापुर में 4 वर्ष के कार्यकाल में कराये गए कार्यों का विवरण पुस्तक के रूप में भेंट करके आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही अपने विधानसभा के प्रमुख मांग बदलापुर में अमूल प्लांट/मिनी उद्योग/कारखाना (इनमें से कोई एक), सई नदी पर पुल (बोझनाथ घाट/करोबीर), केंद्रीय विद्यालय, नगर पंचायत बदलापुर के फेज-2 सीवर लाइन कार्य, घनश्यामपुर के गढ़ा गोपालापुर में राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल, महराजगंज को नगर पंचायत बनाये जाने, शाहगंज में बाईपास की मांग, बक्शा- तेजीबाज़ार - लोहिन्दा मार्ग का चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण, एन०एच०-56 सिंगरामऊ मिश्रौली से इमिलियाघाट - पट्टिनरेंद्रपुर होते हुए सरपतहां मोड़ एस०एच०-5 तक। लम्बाई 25 किलोमीटर, एन०एच०-56 कलिंजरा मोड़ से एन०एच०- 231 मछलीशहर मोड़ तक लम्बाई 28 किलोमीटर । तक का प्रस्ताव माननीय मुख्यमंत्री जी को दिया। साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही सभी योजनाओं व प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान कर दिया जाएगा।
0 Comments