मुंगराबादशाहपुर , जौनपुर । स्थानीय क्षेत्र के ग्राम रखौली में रविवार को पूर्व प्रधान स्व जगन्नाथ सरोज की छब्बीसवीं पुण्य तिथि मनाई गई । पूर्व प्रधान की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि विधायक डॉ सुषमा पटेल सहित अतिथियों ने माल्यार्पण कर उनका अभिवादन किया और उन्हें याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दिया ।
श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक डॉ सुषमा पटेल ने कहा कि जिसका जीता जागता उदाहरण स्व पूर्व प्रधान जगन्नाथ सरोज जी है। उन्होंने कहा कि यद्यपि उन्हें दिवंगत हुए छब्बीस वर्ष का समय बीत चुका है फिर भी उनकी पुण्यतिथि परिजनों द्वारा मनाकर उन्हें याद किया जा रहा है। जो समाज के लिए अनुकरणीय कार्य है। विशिष्ट अतिथि पूर्व चेयरमैन फूल पुर मोती लाल जायसवाल ने कहा कि स्व श्री सरोज जी खुद पच्चीस साल तक प्रधान और पन्द्रह वर्ष तक पुत्र व पुत्र वधू यानी कुल मिलाकर चालिस साल तक एक परिवार में प्रधानी रहना मामूली बात नही है। अध्यक्षता राजमूर्ति सरोज तथा संचालन भोलाराम सरोज ने किया। अन्य वक्ताओं में अनिल कुमार यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रवीण सरोज, सालिक राम पटेल, सुभाष चन्द्र पटेल,हांजी मसूद खां, राधेश्याम मल्लू आदि ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विचार प्रस्तुत किया। आयोजक पूर्व प्रधान रमापति सरोज ने अभार व शिक्षक सच्चिदानंद सरोज ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्य रूप शैलेन्द्र साहू, धर्म राज पटेल, पूर्व प्रधान अक्षय कुमार सरोज, अशोक कुमार, वीरेंद्र विंद,जवाहर लाल पटेल,नवल किशोर गुप्त, शेष नारायण पटेल आदि रहे।
0 Comments