मजदूरी के लिए दर दर भटक रहे मजदूर
थाने पर शिकायत के बाद भी मजदूरों को नही मिला न्याय
ठेकेदार को बैठाकर थानाध्यक्ष ने मजदूरों को डाँटकर भगाया
मुंगराबादशाहपुर , जौनपुर ।
फूलपुर थानाक्षेत्र के सावडीह निवासी एक दर्जन से अधिक मजदूरों ने मुंगराबादशाहपुर थानान्तर्गत सरायरुस्तम निवासी एक ठेकेदार पर दर्जनों मजदूरों से महीने भर से अधिक काम कराने के बाद मजदूरी का पैसा हड़पने और मांगने पर धमकाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में ठेकेदार के विरुद्ध शिकायत की है ।बताते है कि प्रयागराज जनपद के फूलपुर थानान्तर्गत सावडीह ( गुलहरिया ) निवासी रवीन्द्र कुमार पुत्र फूलचन्द्र ने मुंगराबादशाहपुर थाने में सरायरुस्तम गाँव निवासी ठेकेदार राजेश कुमार उर्फ पुजारी पुत्र रामदुलार के विरुद्ध शिकायती प्रार्थनापत्र देते हुए आरोप लगया कि ठेकेदार राजेश कुमार लगभग दस मजदूर और चार राजगीर मिस्त्री से मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन स्थानों पर एक से डेढ़ महीने तक लगातार कार्य कराया जरूरत पड़ने पर और अधिक मजदूरों को बुलवाकर भी काम कराया । मजदूरों द्वारा मजदूरी का पैसा मांगने पर पहले तो टरकाता रहा बाद में देने से ही इन्कार कर दिया । ठेकेदार द्वारा मजदूरों को पैसा देने से इन्कार करने के बाद मजबूर होकर भुक्तभोगी मजदूर स्थानीय मुंगराबादशाहपुर थाने में शिकायती प्रार्थनापत्र देकर थानाध्यक्ष से मजदूरी का पैसा दिलवाने की माँग किया । जिसपर थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह ने ठेकेदार राजेश कुमार को बुलवाकर बात किया तो ठेकेदार ने थानाध्यक्ष से कुछ बात किया तो थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह ने मजदूरों को यह कहकर भगा दिया कि हम इस मामले में क्या कर सकते है । थाने से भगाए जाने के बाद भुक्तभोगी मजदूरों ने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी है ।
साभार:दीपक शुक्ला
0 Comments