जौनपुर। शादी समारोह में तमंचे पर डिस्को करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा दूसरे की तलाश पकड़े गये युवक के पास एक अवैध पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ है। पांच अक्टूबर को खुटहन थाना क्षेत्र में एक गांव में शादी समारोह के दौरान दो व्यक्तियों द्वारा अवैध शस्त्र (पिस्टल) को लहराते हुए बरात में डांस करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक जौनपुर महोदय द्वारा संज्ञान में लेकर प्रभारी स्वाट टीम व सर्विलांस टीम जौनपुर को लगाकर जांच करायी गयी तो वायरल वीडियों में एक व्यक्ति अमित कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी चकताली थाना जफराबाद जौनपुर उम्र करीब 24 वर्ष तथा दूसरा व्यक्ति सतीश उर्फ अजय सोनकर पुत्र बुधई सोनकर निवासी चकप्यार अली थाना कोतवाली जौनपुर का नाम ज्ञात हुआ। जिसके बाद S O G टीम जौनपुर व सर्विलांस टीम जौनपुर खेतासराय पुलिस टीम की सक्रियता से अभियुक्त अमित कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी चकताली थाना जफराबाद जौनपुर के कब्जे से वायरल वीडियो में अवैध पिस्टल लहराने वाला युवक अमित कुमार के कब्जे से एक अवैध पिस्टल (32 बोर) मय 02 जिन्दा कारतूस (32 बोर) अमित कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी चकताली थाना जफराबाद जौनपुर को नौली कलापुर गेट थाना खेतासराय से संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
0 Comments