जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि 20 दिसंबर तक 107/16 के कम से कम एक-एक मामले में प्रत्येक थाने स्तर पर कार्रवाई अवश्य करें। पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने बताया कि पॉक्सो एक्ट में धारा 4 के तहत प्रतिदिन मानिटरिंग कर सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि वांछित अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पुरस्कार घोषित अपराधियों में से 08 अपराधियों की गिरफ्तारी शेष है। उन्होंने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत अब तक लगभग 30 करोड की 27 संपत्तियों की कुर्की की जा चुकी है।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक शहर डा0 संजय कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी राज कुमार द्विवेदी, नगर मजिस्ट्रेट सहदेव मिश्र, समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments