Recent Tube

header ads

जिला बदर अपराधी जनपद में पाए जाएं तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए:एस के सिंह।Don News Express

जौनपुर  नोडल अधिकारी जनपद जौनपुर सत्येन्द्र कुमार सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि महिलाओं, बच्चों, अनुसूचित जाति तथा जनजातियों के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर सख्ती से कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक इसकी प्रतिदिन मॉनिटरिंग करेंगे। वांछित अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाएं तथा गुंडा एक्ट में जिला बदर हुए अपराधियों पर निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि जिला बदर अपराधी जनपद में पाए जाएं तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।

जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि 20 दिसंबर तक 107/16 के कम से कम एक-एक मामले में प्रत्येक थाने स्तर पर कार्रवाई अवश्य करें। पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने बताया कि पॉक्सो एक्ट में धारा 4 के तहत प्रतिदिन मानिटरिंग कर सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि वांछित अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पुरस्कार घोषित अपराधियों में से 08 अपराधियों की गिरफ्तारी शेष है। उन्होंने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत अब तक लगभग 30 करोड की 27 संपत्तियों की कुर्की की जा चुकी है।

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक शहर डा0 संजय कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी राज कुमार द्विवेदी, नगर  मजिस्ट्रेट सहदेव मिश्र, समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments