जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सिपाही पुलिस चौकी के निकट रेलवे क्रासिंग के पास वर्षों से अवैध रूप से गांजा की बिक्री किए जाने का समाचार प्रकाश में आया है। लोगों की मानें तो रेलवे क्रासिंग के पास स्थित एक गुमटी में चाय-पान की दुकान है जिसकी आड़ में अवैध रूप से गांजा की बिक्री बिना खौफ से किया जा रहा है। हास्यास्पद बात तो यह है कि इस अवैध धंधे की जानकारी पुलिस को नहीं है। यह अलग बात हो सकती है कि या पुलिस के ही आशीर्वाद से यह धंधा फल-फूल रहा हो। फिलहाल क्षेत्रीय लोगों के अनुसार उक्त दुकान से सुबह से लेकर शाम तक गांजे के बिक्री की जाती है जिस पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम है या अच्छी सिस्टम के चलते पुलिस सब कुछ जानते हुये नजरअंदाज कर रही है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि पुलिस निष्क्रियता के चलते यहां का अवैध रूप से गांजे की बिक्री पर रोक नहीं लग पा रहा है जिसके चलते जहां आस-पास के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है, वहीं युवा वर्ग नशे की ओर बढ़ रहा है। लोगों ने जिला व पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुये गांजे की हो रही बिक्री को बंद करने की मांग किया है।
0 Comments