जौनपुर। सोमवार को जफराबाद विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी द्वारा निकली जाने वाली किसान यात्रा के मद्देनजर भारी पुलिस बल ने सुबह से ही सपा के कद्दावर नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय को उनके घर पर नजर बंद कर दिया है ।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर जफराबाद में किसान आंदोलन की तैयारी कर रहे सपाइयों पर पुलिस ने पहरा बिठा दिया है। पूर्व मंत्री जगदीश राय के घर समेत नेताओं को पुलिस ने घरों में नजरबंद कर दिया है। घरों के अंदर मौजूद सपा नेताओं पर बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है। सुबह सूरज निकलने से पहले ही उनके घरों के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है।
0 Comments