Recent Tube

header ads

हाथरस कांड को लेकर मुंगरा बादशाहपुर में निकाला गया कैंडल मार्च।Don News Express

कैंडल मार्च:
हाथरस कांड को लेकर  मुंगरा बादशाहपुर में निकाला गया कैंडल मार्च---
आरोपियों को फांसी देने  की मांग--
 मुंगरा बादशाहपुर (जौनपुर)
हाथरस की बेटी के साथ दरिंदगी करने वालों को फांसी की मांग को लेकर गांव मुगलडीह के लोगों ने शनिवार को शहर में कैंडल मार्च निकाला। गांव मुगलडीह हरिजन बस्ती से शुरू होकर  नईबाजार (चुंगी )चौराहा पहुंच कर संपन्न हुआ। इस बीच ग्रामीणों  ने घटना के विरोध में नारेबाजी भी की।
मार्च का नेतृत्व करते हुए  पासी सेना के जिला अध्यक्ष सतीश सरोज और विरेंद्र पटेल (नीलू) के नेतृत्व में  ग्राम वासियों के साथ दोषियों के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला गया। जिलाध्यक्ष सतीश सरोज ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। बहन-बेटियों की इज्जत महफूज नहीं है। उन्होंने राष्ट्रपति से प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की।
सभी ने हाथों में कैंडल जलाए, पोस्टर लिए गैंगरेप पीड़िता के दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर जोरदार नारे लगाए कैंडल मार्च में पप्पू गौतम, विनय गौतम, अशोक पटेल, मुकेश, रामबहादुर, आशीष सरोज  आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments