आज प्रातः 9बजे जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्ष गांठ सोशल डिस्टेंस को ध्यान मे रखते हुए जिला अध्यक्ष श्री लाल बहादुर यादव की उपस्थिति मे झंडा रोहण हुआ राष्ट्र गान हुआ बाद मे गोष्ठी हुई जिस मे सर्व प्रथम महा सचिव हिसामउद्दीन शाह ने बधाई के साथ कहा के आज उन शहीदों के बलिदान को याद करने का दिन जिन्होंने अपनी जानें देश की आजादी के लिए क़ुर्बान कर दी और एक सेक्युलर संविधान की सौगात दी आवश्यक है की अपने संविधान को बचाने के लिए आजादी को बचाने के हम तैयारी करें जिला अध्यक्ष ने कहा के आजादी की लड़ाई हिन्दू या मुसलमानो ने नहीं बल्कि सभी हिन्दोस्तानियों जात धर्म के लोगों ने लड़ कर हासिल किया है उसकी लड़ाई में उस वक़्त भी समाज वादियों ने लड़ी और आज जब कुछ लोग संविधान जला कर आजादी पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।
तो संविधान और आजादी बचाने की लड़ाई समाज वादी लोग लड़ने और हर क़ुरबानी देने को तैयार हैं इस मौक़े पर श्याम बहादुर पाल, मालती निषाद,आरिफ हबीब अनवारुल हक़, रुखसार सी पी मिश्रा, सुशील श्रीवास्तव शाहनवाज़ खां, चन्दन, पूनम मौर्या यशवंत यादव, लाल मोहम्मद शकील, कमालूद्दिन अन्सारी, डॉ शिवजीत यादव आदि रहे गोष्ठी का संचालन हिसामउद्दीन शाह महा सचिव समाज वादी पार्टी ने किया मिस्ठान वितरण के बाद गोष्ठी समाप्त हुई
0 Comments