प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) जौनपुर शेखपुरा कचेहरी रोड स्थित जिला कार्यालय पर आज दिनांक 15 अगस्त 2020 को जिलाध्यक्ष श्री प्रभानन्द यादव जी ने झंडा रोहण किया 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कहा आज़ादी की लड़ाई में भाग लेने वाले वीर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किए राष्ट्रीयपिता महात्मा गांधी चन्द्र शेखर आज़ाद हाशिम अंसारी बत्तख मियां अंसारी खलील अंसारी असफाक उल्लाह खान वीर अब्दुल हमीद मंसूरी सहित अमर शहीदों को नमन किया गया इस अवसर पर जिला प्रमुख महासचिव हाजी नेहाल अंसारी सदर विधान सभा अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव मछली शहर विधान सभा अध्यक्ष लाल मणी यादव कमलेश यादव नगर अध्यक्ष महताब सिद्दीकी कैश अमद खा जीशान अली रुस्तम अली मोहम्मद शमिर मोहम्मद सगीर अंसारी मोहम्मद अयूब सत्यप्रकाश यादव संदीप यादव शिफात अली मोहम्मद इस्लाम मोहम्मद आरिफ महेंद्र यादव डॉ जयराम राम नाथ आदि लोग उपस्थित रहे
0 Comments