आजादी के दीवाने शहीदों को सलाम ,, अशोक सिंह
।।। जौनपुर : स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जिस तरह हमारे देश के रणबांकुरों ने अपनी जान पर खेल कर अंग्रेजों से टक्कर ली और हमें आजादी दिलवाई उन शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को हम नमन करते हैं। आज भी हम सब एकजुट होकर कोरोना जैसी महामारी से संघर्ष कर रहे हैं और हम इसमें जीतेंगे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और डीएम और कप्तान के लॉकडाउन निर्देशों का बखूबी पालन करते हुए हम इसमें सफल हो सकेंगे यह मेरा पूरा विश्वास है । यह कहना है वरिष्ठ समाजसेवी राजनेता और उद्यमी अशोक सिंह का ।उन्होंने शहर में विभिन्न जगहों पर ध्वजारोहण किया। शहीदों को याद किया और कोरोना से लड़ने के लिए जन जागरण भी किया । सबसे पहले वह चतुर्भुजपुर परियत के इस इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय में ध्वजारोहण किए। जहां उनके साथ प्रधानाचार्य विनोद पांडे अध्यापक गण विनय पांडे, विवेक शुक्ला, बबलू प्रधान, वीरेंद्र सिंह, सियाराम दुबे समेत कई गणमान्य उपस्थित थे । उसके बाद रामपुर मड़ियाहूं स्थित जे आर पी इंटर कॉलेज में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उनके साथ प्रबंधक- जितेंद्र पांडे, लोलारक सिंह आदि मौजूद रहे। यहां अशोक सिंह ने अपनी तरफ से कालेज का गेट और एक शौचालय बनवाने का आश्वासन दिया। बाद में वार्षिक कैलेंडर का विमोचन भी किया। बाद में रामचरित मानस पाठ में हिस्सा लिया।
0 Comments