Recent Tube

header ads

धर्मांतरण का विरोध करना सवर्णो को पड़ा महंगा।Don News Express


धर्मांतरण का विरोध करना सवर्णो को पड़ा महंगा

मीरगंज(जौनपुर)2 अगस्त
            स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित बभनियांव-भोजकापुरा गांव मे लाठी डंडे से लैस होकर भीम आर्मी के सैकड़ों लोगों ने सवर्ण बस्ती में अचानक धावा बोल कर गाली गलौज व भीम आर्मी जिन्दाबाद सवर्ण समाज मुर्दाबाद के नारे लगाए।
 भोजकापूरा हरिजन बस्ती में कुछ दिन पूर्व धर्मांतरण कराया जा रहा था। जिसका गांव के सवर्ण विरोध किये थे। जिससे गुस्साए अमाई , बभनियांव, भोजकापूरा समेत दर्जनों अन्य गांवों से भीम आर्मी के सैकडों लोग सवर्णो को गालियाँ देते हुए मारपीट के लिए ललकारने लगे। गुस्साए भीम आर्मी के लोगों ने गांव में घुसकर न सिर्फ गालियां दी बल्कि मारपीट करने पर भी आमदा हो गए थे। घटना की जानकारी पुलिस को दिया। सूचना पाकर जंघई पुलिस चौकी प्रभारी हरिनारायण पटेल मौके पर पहुंचे, किन्तु तब तक भीम आर्मी के लोग वापस जा चुके थे।

मीरगंज(जौनपुर)

Post a Comment

0 Comments