जौनपुर:बेसिक शिक्षा में सर्व शिक्षा अभियान में समन्वयक मंजू पासवान नहीं रहीं। कोरोना वायरस संक्रमित होने पर वाराणसी में चल रहा था इलाज। जौनपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए जनपद में अधिक से अधिक जांच कर मरीजों की पहचान की जा रही है। शनिवार को जहां 31 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे वहीं पिछले चौबीस घंटे 3 और मरीजों के दम तोड़ने के बाद मरने वालों का आंकड़ा 33 हो गया है।
जिला समन्वयक समेकित शिक्षा मंजू पासवान की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। शुक्रवार की शाम उनकी हालत नाजुक होने के बाद रेहटी स्थित एल-2 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत नाजुक होने बी एच यू भेजा गया था जहाँ पर इलाज के दरम्यान मौत हो गई। शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत कार्यालय के कर्मचारियों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया। नगर के ताड़तला निवासी अधेड़ की रिपोर्ट पांच दिन पूर्व पाजिटिव आने के बाद एल-1 अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां हालत बिगड़ने पर दो दिन पूर्व एल-2 अस्पताल रेहटी और वहां से बीएचयू भेजा गया। शनिवार की सुबह उनकी मौत हो गई। इसी क्रम में दीवानी न्यायालय में पेशकार की पत्नी की एक दिन पूर्व रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। उनकी हालत बिगड़ने के बाद बीएचयू भेजा गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। महराजगंज क्षेत्र के सवंसा के संक्रमित युवक के परिवार के लोगों की जांच शनिवार को गई। अधीक्षक महराजगंज डा. स्वतंत्र कुमार ने बताया कि संक्रमित युवक के भाई, भाभी, बहन, मां व पांच वर्षीय भतीजी भी संक्रमित मिली है। बदलापुर सीएचसी में एंटीजेन रैपिड किट से 24 लोगों की जांच की गई। जिसमें तीन की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंटीजन रैपिड किट से कुल नौ लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच की गई। जिसमें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्वास्थ्य कर्मी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बक्शा विकास खंड के सरायलोका गांव के प्राथमिक विद्यालय शनिवार को 63 लोगों की जांच में एक महिला के पॉजिटिव मिली। बरसठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 100 लोगों की जांच में थाने के चालक सहित तीन लोग पाजिटिव पाए गए।
0 Comments