Recent Tube

header ads

ग्रामीणों ने खुद की मेहनत से बनवाया बंधा।Don News Express




ग्रामीणों ने  खुद की मेहनत  से बनवाया बंधा

थानागद्दी, जौनपुर।

केराकत तहसील क्षेत्र के भीतरी गांव में दो दिन पूर्व टूटे हुए बंधे को ग्रामीणों ने चन्दा जुटा और श्रमदान कर बनवा दिया। जिसकी सराहना पूरा गाव कर रहा है। दो दिन पूर्व भीतरी-गोबरा गाव में पूर्व में गोमती नदी द्वारा स्थान बदल लेने वाले रास्ते पर बने बंधा को अराजक तत्त्वों ने काट दिया था। जिससे संचित जल बह गया था। जिसे लेकर ग्रामीणों  ने जिलाधिकारी से शिकायत भी की थी। मंगलवार को गांव के युवा विपिन सिंह के नेतृत्व में कृष्णा प्रसाद सिंह  रमेश सिंह, त्रिभुवन सिंह, संजय सिंह, दिलीप सिंह रंगबहादुर सिंह, आज़ाद सिंह , विनय सिंह,उमेश सिंह, उमाशंकर सिंह आदि ग्रामीणों ने मिलकर जेसीब मशीन के द्वारा और साथ साथ खुद सभी ने श्रमदान कर बंधे को पुनः बांध दिया। जिस बात की चर्चा क्षेत्र में जोरो पर है और लोग इसकी सराहना भी कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि भविष्य के लिए जल संचय आसानी से होगा, गर्मी के मौसम में पशुओं व पक्षियों के पीने की समस्या नही होंगी
साथ ही साथ कई गांवों के जलस्तर में भी वृद्धि होगी।

Post a Comment

0 Comments