Recent Tube

header ads

प्रो.निर्मला एस मौर्या ने कुलपति पद संभाला बोली सब मिल कर करेंगे काम:कुलपति।Don News Express

प्रो निर्मला एस मौर्या ने कुलपति पद संभाला

हम सब साथ मिल कर करेंगे काम- कुलपति

जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सोमवार को नवनियुक्त कुलपति  प्रो निर्मला एस मौर्या ने पदभार ग्रहण किया. प्रो निर्मला एस मौर्या उच्च शिक्षा और शोध संस्थानदक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभामद्रास की  कुलसचिवरही है.

निवर्तमान कुलपति प्रो. त्रिलोक नाथ सिंह ने नवनियुक्त कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्या  को विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय में कुलपति पद का चार्ज दिया. इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल एवं ओएसडी डॉ के एस तोमर ने कार्यभार की प्रक्रिया पूरी करवाई.

कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात् कुलपति सभागार में  शिक्षक एवं कर्मचारियों  को संबोधित करते हुए कुलपति प्रोफेसर निर्मला मौर्या ने कहा कि विश्वविद्यालय के विकास के लिए हम सब  साथ मिलकर काम करेंगे हमारी प्राथमिकता  विद्यार्थी है। हम पढ़ाई के साथ- साथ विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए भी काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि आज हम उन दो महिलाओं का स्मरण करना चाहते है पहली माँ जिन्होंने मुझे जन्म दिया और दूसरी सास, जिसके कारण मेरा व्यक्तिव का विकास हुआ और मैं यहा तक पहुँचीं. उन्होंने कहा कि मैं विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का साथ चाहती हूँ.

इस अवसर पर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी श्री एम.के. सिंहपरीक्षा नियंत्रक श्री वी. एन.सिंहसहायक कुलसचिव अमृतलाल, प्रो. बी. बी. तिवारीप्रो. मानस पांडेयप्रो अविनाश प्रो. अजय द्विवेदीडॉ. मनोज मिश्र, प्रो. राम नारायण, डॉ राज कुमार, प्रो. देवराज सिंह प्रो. बीडी शर्मा,प्रो.अजय प्रताप सिंह, डॉ. संतोष कुमार डॉ. अलोक सिंह, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. सुनील कुमार,डॉ अवध बिहारी सिंह,  डॉ. विजय तिवारी  समेत  शिक्षक, कर्मचारी उपस्थित रहे.


Post a Comment

0 Comments