जौनपुर। जिलाधिकारी ने ब्लाक मुख्यालय के सभागार भवन में आयोजित बैठक में प्रधानों व सम्भ्रांत नागरिकों के साथ थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि पांच अगस्त को राम मंदिर के शिलान्यास पर अनावश्यक प्रदर्शन करने वालो पर कड़ी नजर रखे।जिलाधिकारी ने कहा अनावश्यक प्रदर्शन कत्तई बर्दाश्त नहीं होगा। ऐसे करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी। कहा कि लाकडाउन के साथ धारा 144 लागू है। सार्वजनिक स्थानों पर पांच से अधिक लोग मिलेंगे तो उन पर कार्रवाई होगी। उन्होने कहा कि बाजारों, चौराहों पर अतिउत्साह में पटाखे फोड़कर खुशी जाहिर करने की कोशिश की तो कारवाई की जाएगी। यदि खुशी जाहिर करनी हो तो घरों में रहकर करें बाहर निकलकर नहीं।
0 Comments