सिरकोनी।। स्थानीय बाजार में जाम लगने से लोग घंटों फंसे रहे। जाम के चलते लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल रहा। रही सही कसर बड़े वाहनों के घुसने से पूरी हो गई। सुबह से लेकर शाम तक लोग शहर के बाजारों में जाम से जूझते रहे।सोमवार को आखिरी सावन महीना समाप्त व दो दिन लॉक डाउन होने के चलते दो दिनों से बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ था। सोमवार को रक्षा बंधन होने की वजह से बाजारों में खरीददारी करने वालों की भीड़ उमड़ी। इससे क्षेत्र के बाजारों में दबाव बढ़ गया। सोमवार सुबह से ही सिरकोनी के बाजार में जाम लग गया। जाम के चलते लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया। बाजार में खरीददारी के लिए आने वाले लोगों ने सड़क पर ही वाहन पार्क कर लिए। इसके अलावा हाईबे होने के वजह से बाजारों में चार पहिया वाहन भी घुस गए। इससे बाजारों में जाम लगने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया था। बाजार का आलम यह था कि हाईबे व लोकल बाजार होने के नाते भीड़ ज्यादा होती है ।दोपहर तक रुक रुक जाम लगने का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान कहीं भी यातायात पुलिस को भी मुश्किल का सामना करना पड़ा। । कई जगहों पर जाम में फंसे वाहन चालक आपस में उलझते भी नजर आए।
0 Comments