◆ निशानदेही पर चोरी की मोटरसाइकिल, मोबाईल और गांजा बरामद
धर्मापुर, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद में चलाए जा रहे अपराध व अपराधियों के विरुद्ध सघन अभियान के अंतर्गत शनिवार की रात एसओ गौराबादशाहपुर ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के राजेपुर यादवेंद्र नगर रेलवे स्टेशन के पास लूट की योजना बनाते हुए दो बदमाशों संजय यादव निवासी कुरेथु थाना गौराबादशाहपुर व शिवम यादव निवासी बगन्धरा गौराबादशाहपुर को गिरफ्तार कर लिया। दोनो से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताए गए स्थान से पुलिस ने एक चोरी की मोटर साईकिल व तीन अदद चोरी की गई मोबाइल व एक किलो सौ ग्राम गांजा बरामद किया। जांच में ये भी पता चला कि इन दोनों बदमाशो के ऊपर आजमगढ़ जनपद के बरदह थाने में भी कई मामले दर्ज हैं।
इस मामले में पूछे जाने पर एसओ गौराबादशाहपुर राम प्रवेश कुशवाहा ने बताया कि उक्त दोनों बदमाशो के विरुद्ध गौराबादशाहपुर थाना के साथ साथ आजमगढ़ बरदह थाने में भी कई संगीन मुकदमे दर्ज है। कानूनी प्रक्रिया कर के जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
0 Comments