जौनपुर!आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर उत्तर प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के एक-एक गांव में कोरोना से बचाव का दिल्ली मॉडल लेकर जाने का संकल्प लिया है ।इसी क्रम में आम आदमी पार्टी जौनपुर के कार्यकर्ताओं ने बक्सा ब्लॉक के सरायलोका गांव में आप नेता रघुवंश यादव के सहयोग से "पल्स ऑक्सीमीटर मशीन टेस्ट कैंप" लगाकर 89 ग्रामीणों के खून में ऑक्सीजन का लेबल चेक किया तथा मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अनुराग मिश्र के नेतृत्व में कोरोना सहायता टीम कोरोना पॉजिटिव लाल साहब यादव के परिजनों से मुलाकात कर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह से फोन पर बात कराई और अवगत कराया कि लाल साहब यादव की हालत गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर की आवश्यकता है जबकि जलालपुर एल 2 अस्पताल में उन्हें दिन भर में आधे घंटे भी ऑक्सीजन नहीं दिया जा रहा है। करोना सहायता टीम ने लोगों को कोरोनावायरस से बचाव का उपाय बताया। सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन के अनुसार जरूरी उपाय के विषय में लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग मिश्र ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने देश भर में सबसे ज्यादा टेस्ट करके और होम आइसोलेशन की तकनीकी पर आधारित ऑक्सीमीटर सहित मेडिकल किट घर-घर देकर दिल्ली में कोरोना पर काबू पाया है। कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट में दिल्ली भारत का नंबर वन राज्य बन चुका है जहां 90% से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना पर काबू पाने में पूरी तरह से विफल है लगभग सभी जिलों में कोरोना के मरीज अस्पतालों से गायब हो जा रहे हैं उनके आंकड़े नहीं मिल रहे हैं उत्तर प्रदेश सरकार नो टेस्ट नो कोरोना के सिद्धांत पर काम कर रही है उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना के ज्वालामुखी पर शांति से बैठी हुई झूठे आंकड़ों को बता बता कर अपनी वाहवाही लूट रही है।पंचायत चुनाव प्रभारी सोम कुमार वर्मा ने बताया कि जिन लोगों के खून में ऑक्सीजन का लेबल 89 से कम होता है उन्हें अपनी कोरोना जांच करा लेनी चाहिए। क्योंकि कोरोना का सर्वाधिक प्रभाव व्यक्ति के लंच पर ही पड़ता है इसीलिए उसे सांस लेने में तकलीफ होती है। 80 मीटर एक सुरक्षा कवच है जो हमें सतर्क करती है। ऑक्सीमीटर कोरोना सहायता टीम में जिला महासचिव आलोक राजभर, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना, नगर अध्यक्ष बंटी अग्रहरी, सदस्य जिला कार्यकारिणी एच.एन तिवारी, अश्विनी श्रीवास्तव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सैयद मोहम्मद जैदी, सचिव जरकाब ख़ान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
0 Comments