सिरकोनी।
शहीद जिलाजीत यादव के घर पहुंचे जौनपुर प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी ,राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव, जफराबाद विधायक हरेंद्र प्रसाद सिंह , मछली शहर सांसद बीपी सरोज , मछली शहर भाजपा जिलाध्यक्ष राम विलास , जौनपुर भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्प राज सिंह,बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा, जिलाधिकारी जौनपुर दिनेश सिंह, आदि लोगो ने पहुंच कर शहीद के पत्नी को 50 लाख रुपये का चेक दिया।
प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि जिलाजीत की शहादत को हम लोग नमन करते है। इस दुःख की घड़ी में हम जिलाजीत के परिवार के साथ हमेशा खड़े है। शहीद जिला जीत के नाम से एक सड़क बनेगा और एक पार्क उसमे उसकी मूर्ति लगाई जाएगी।विन्रम श्रधांजलि।शहीद जिलाजीत यादव के यहां श्रद्धांजलि देने वालों का लगा रहा तांता।
सिरकोनी । स्थानीय विकासखंड के इजरी गांव निवासी शहीद जिलाजीत के घर शोक संवेदना व्यक्त करने तथा श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा ।श्रद्धांजलि देने वालों में जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी जौनपुर लाल बहादुर यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉक्टर सरफराज खान ,पूर्व सांसद मछली शहर लोक सभा तूफानी सरोज, पूर्व विधायक कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय, बसपा जिला प्रभारी डॉ जेपी सिंह, डॉक्टर के पी यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष सपा डॉक्टर अवध नाथ पाल डॉक्टर के पी यादव रत्नाकर चौबे सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 Comments