I M O के जिला अध्यक्ष डा अवनीत सोनकर ने डाक्टरों को किया सम्मानित ।
जौनपुर चंदवक में आज इंडियन मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन आई एम ओ के जिला अध्यक्ष डॉ अवनीत सोनकर ने आज कोरेना वॉरियर्स जौनपुर के सम्मान में आयुष्मान हास्पिटल के निर्देशक डॉ रितेश पांडेय एवं डॉ खुशबू पांडे को सम्मानित किया इस मौके पर उपस्थित जिला उपा अध्यक्ष डॉ आनन्द कुमार, जिला सचिव डॉ रमेंद्र पांडे ,डॉ धीरज पांडे व नीलेश जी समेत अनेक लोग मौजूद थे।
0 Comments