Recent Tube

header ads

सुजीत यादव की हत्या पर शोक प्रकट करने जाते हुए धरना मैन अजय कुमार लल्लू को रोकते हुए पुलिस से हुई नोझोक:Don News Express

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार बोले कि योगी सरकार में अपरहरण के बाद सुजीत यादव की हत्या होती है , मगर आप परिवार का दुख दर्द नही बाट सकते भले अजय कुमार लल्लू जी विधायक है और एक राष्ट्रीय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ही क्यों न हो । ये सरकार अपराधियो को तो नही रोक सकती सिर्फ विपक्ष के नेता जो जनता की बात करते करते उनको रोकने में लगी है ये लोकतंत्र के साथ सरकार खेलवाड़ कर रही है ।

Post a Comment

0 Comments