Recent Tube

header ads

उतर प्रदेश में मर चुकी कानुन व्यवस्था की अस्थियां गोमती नदी में। सपा नेताओं ने किया विसर्जित।Don News Express


उतर प्रदेश में मर चुकी कानुन व्यवस्था  की अस्थियां  गोमती नदी के गोपी घाट पर   विसर्जित करते हुए  पूर्व राज कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष दिलीप प्रजापति और अजीत यादव बाबा ने संयुक्त रूप से विसर्जित किया, कानपुर  के  संजीत यादव का अपहरण   हत्याकांड को लेकर सपा नेता अजीत यादव बाबा और पूर्व राज कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष दिलीप प्रजापति ने संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन करते हुए  कहा कि प्रदेश में जंगलराज कायम है पुरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है कानून व व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है प्रशासन की इसी से लापरवाही का अंदाजा लगाया जा सकता है आए दिन प्रदेश में हत्या ,डकैती , बलात्कार जैसी घटनाएं  हो रही है यह बहुत निंदनीय है  योगी सरकार में सबसे ज्यादा हत्या हो रही है उतर प्रदेश अब हत्या प्रदेश बनते जा रहा है  सपा नेता अजीत यादव बाबा ने कहा कि यदि पहले से पुलिस प्रशासन अपनी जिम्मेदारी निभाती तो आज हम लोगों के बीच संजीत यादव रहते हैं संजीत हत्याकांड के  जिम्मेदार पुरी तरह से  पुलिस प्रशासन की लापरवाही है पुलिस प्रशासन आज पूरे प्रदेश में विफल है अपराधियों पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं  प्रशासन का कोई डर नहीं अजीत बाबा ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपराधी पुलिस प्रशासन का सहयोग लेकर हत्या कर रहे हैं इस हत्याकांड में प्रशासन  भी जिम्मेदार है प्रशासन के ईसारे पर अपराधी हत्या कर रहे हैं  पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राज कॉलेज   दिलीप प्रजापति ने कहा कि संजीत हत्याकांड में पुलिस शुरू से ही लापरवाही बरत  रही है संजीत के परिवार के लिए  सरकार से एक करोड़ मुआवजा और परिवार में 1 सदस्य को नौकरी दिलाने की मांग की है सपा नेता अजीत यादव बाबा ने संजीत के पिता चमनलाल से टेलीफोन वार्ता कर हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया और कहा कि पूरी समाजवादी पार्टी आपके साथ है और संजीत हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग किया गया  और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की भी मांग किया गया अस्थि विसर्जन में छात्र नेता निखिल यादव राधे, संदीप प्रजापति ,विनोद शर्मा ,प्रवेश यादव, विपिन यादव, अंकित यादव, छात्र नेता शिवम यादव ,सतीश प्रजापति रहे

Post a Comment

0 Comments