Recent Tube

header ads

सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अकबर आब्दी की माता जी का निधन,शोक की लहर।Don News Express

जौनपुर : नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अकबर आब्दी व  व रेलवे विभाग में अधिकारी मुज्तबा हसन  की माताजी रुबाब बीबी का शनिवार को नगर के पानदरीबा मीरघर आवास पर हो गया।निधन की खबर सुनते ही परिवार वालों व अन्य लोगो में शोक की लहर दौड़ पड़ी। उनकी मिट्टी आज रात्रि  11 बजे सदर इमामबाड़ा बेगमगंज में दी जाएगी।गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अकबर आब्दी ने ऐतिहासिक मेरठ के हाशिमपुरा कांड में बेगुनाहों का खून बहाने वाले दोषी पीएसी के जवानों और पुलिस के लोगों को सजा दिलाने का काम दिया था।उनकी पत्नी शाज़िया नज़र ज़ैदी जिले के दीवानी न्यायालय में( प्रधान न्यायाधीश) पारिवारिक न्यायालय के पद पर तैनात है।शोक संवेदना प्रकट करने वालों में राजनीतिक, समाजसेवी, सभी धर्मगुरु के साथ-साथ मीडिया जगत के लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments