Recent Tube

header ads

ईद-उल-अजहा के मद्देनजर डीएम से मिले मरकज़ी सीरत कमेटी के प्रतिनिधिम मण्डल।Don News Express



ईदुल अजहा (बकराईद) के मद्देनजर जिलाधिकारी महोदय से मिले मरकाजी सीरत कमेटी के प्रतिनिधिम मण्डल 

जौनपुर। ईदुल अजहा (बकराईद) के मद्देनजर मरकाजी सीरत कमेटी जौनपुर का एक प्रतिनिधि मंडल संरक्षक डॉ शमीम अहमद के नेतृत्व में जिला अधिकारी महोदय से मिलकर अपनी मांग सौंपा।
उक्त अवसर पर डॉ शमीम अहमद ने कहा कि बकराईद का त्यौहार त्याग व आस्था का त्यौहार है जिसमें मुस्लिम समाज के लोग जानवरों की कुर्बानी देते हैं तथा उसकी मीट को प्रसाद के रूप में गरीब बस्तियों, मदरसों व यतीम खानों में वितरित किया जाता है, लेकिन वर्तमान समय में कोई कोविड-19 की महामारी को देखते हुए हम सभी लोग शासन व प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करेंगे तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए त्यौहारों को शांतिपूर्ण से मनाएंगे।
इसी क्रम में मरकरी सीरत कमेटी के अध्यक्ष अरशद कुरैशी ने कहा कि 19 को देखते हुए शनिवार व रविवार को लॉक डाउन रहता है, लेकिन इस बार हमारा पवित्र त्यौहार बकरा ईद भी शनिवार, रविवार सोमवार को पड़ रहा है इसके लिए हम सभी लोग जिलाधिकारी महोदय को पत्र देते हुए यह मांग कर करते हैं कि यह हमारा पारंपरिक त्यौहार है जिसको हम लोग नियमों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से मनाएंगे। 
हमें विश्वास है कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा बकराईद के त्योहारों को देखते हुए शनिवार व रविवार के लाॅकडाउन में कुछ छूट दी जाएगी, जिससे हम लोग अपना त्यौहार सकुशल संपन्न करा सकेंगे। जैसा कि जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि हम सारी स्थितियों से अवगत हैं और जल्द ही इस पर फैसला लेते हुए आपको अवगत कराया जाएगा। त्यौहार में किसी भी प्रकार की दुश्वारियां दिक्कत नहीं होने दी जाएगी समय से पहले सारी व्यवस्थाएं करा दी जाएगी।
उक्त अवसर पर असलम शेर खान, बिस्मिल्लाह वारसी, हाजी नेहाल अंसारी, मोहम्मद कुरेशी, बाबू कुरेशी, शकील मंसूरी, शकील मुमताज, मौलाना क्यामुद्दीन, ताज मोहम्मद आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments