एक पक्ष से छः लोग गंभीर रूप से घायल
सुरेरी(जौनपुर)11 जुलाई। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के धनेथू(वैशान)गाँव के बाबाराम पाल अपने परिवार के साथ शनिवार दोपहर धान की रोपाई कर रहे थे उसी समय बगल के गाँव गोथू के अनुसूचित जाति के बच्चे आम तोड़ रहे थे, आम जहां धान रोपा गया था उसी जगह खेत मे गिर रहा था, नुकसान देख धान की रोपाई कर रहे लोगों ने खेत मे जाने से मना किया तो आम तोड़ रहे बच्चे अपने घर पर जाकर आम तोड़ने से मना करने की बात बताई। वही अनुसूचित बस्ती से दर्जनों की संख्या में लोग मौके पर पहुच गए और बिना कोई बात किये धान रोपाई कर रहे लोगों को लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिए,वही मारपीट के दौरान धान रोप रहे पाल पक्ष से छः लोग बाबाराम पाल 58 वर्ष,सुरेश पाल 44 वर्ष,योगेश पाल 38 वर्ष,राकेश पाल 35 वर्ष,कृष्णा देवी 55वर्ष,विनोद पाल 40 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। वही सूचना पर पहुची डायल 112 मौके पर पहुचकर सभी घायलों को निजी वाहन से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भेज दिया।जहा सभी घायलों का उपचार चल रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष नेवढ़िया संतोष कुमार राय ने बताया कि एक पक्ष से तहरीर मिली है जांचकर उचित कार्यवाही की जाएगी।
0 Comments