Recent Tube

header ads

बिग बी के बाद अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव |Don News Express

BigBreaking : बिग बी के बाद अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव | #Don News Express

सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. शनिवार शाम को उनको नानावती अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. अब बेटे अभिषेक बच्चन भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। अभिषेक ने ट्वीट किया, 'आज मैं और पिता दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए। हम दोनों को हल्के लक्षण के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  हमने सभी आवश्यक अधिकारियों को सूचित कर दिया है और हमारे परिवार और कर्मचारियों सभी की जांच करा रहे हैं। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे शांत रहें और घबराएं नहीं। धन्यवाद।'

 

_1594492716

इससे पहले बिग बी ने ट्वीट किया था, 'मेरा कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। अस्पताल में भर्ती किया गया है। अस्पताल अथॉरिटीज को जानकारी दे रही है। परिवार और स्टाफ की भी कोरोना जांच की गई है, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पिछले 10 दिनों में जो लोग भी मेरे करीब आए हैं, उनसे गुजारिश है कि वो अपनी जांच करा लें।' अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक, अमिताभ बच्चन को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। शनिवार को रात लगभग 10 बजे उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा, 'वह स्थिर हैं, लेकिन सांस लेने में दिक्कत हो रही है। उनकी उम्र और ट्यूबरक्यूलोसिस समेत पिछली बीमारियों को देखते हुए, उनकी हालत में सुधार आने में समय लग सकता है।

Post a Comment

0 Comments