जलालपुर जौनपुर राष्ट्रीय आंदोलन के पुरोधा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित अभयजीत दुबे का जयंती कुटीर संस्थान स्थित कुटीर उद्यान के समक्ष लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की इस अवसर पर पंडित श्याम जीत पांडे के वेद मंत्र से प्रातः यज्ञ हवन एवं श्रीमद्भागवत गीता पाठ संस्थान के प्रबंधक डॉ अजयेन्द्र कुमार दुबे प्राचार्य मेजर डॉ रमेश मणि त्रिपाठी प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र दुबे एवं पंडित श्री भूषण मिश्र ने किया। जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय आंदोलन के पुरोधा संस्थापक जी को याद करते हुए लोगों ने बताया की उनके कार्यों की परिकल्पना आज भी प्रासंगिक बनी हुई है इनके विचारों पर चलकर हर वर्ग के लोग अपना जीवन बिता सकते है और राष्ट्र धर्म का निर्वाह कर सकते है। संस्थापक जी के जीवन राष्ट्रीयता के आंदोलन में दैवी संपदा के परिचायक विपरीत परिस्थितियों में निर्भयता के प्रतीक के रूप में समाज सुधारक एवं ब्रिटिश सरकार के दांत खट्टे कर देने में उनके द्वारा अप्रतिम भूमिका रही है। ब्रिटिश सरकार द्वारा दी गई प्रताड़ना को झेलते हुए एवं दिए गए प्रलोभन के सामने घुटने नहीं टेके। पंडित जी आंदोलन के सिलसिले में 5 बार जेल गए किंतु राजद्रोहात्मक अभियोग उन पर कभी नहीं लग सका। विराट व्यक्तित्व एवं अप्रतिम साहस की प्रतिमूर्ति की सराहना मालवीय जी ने भी की थी। प्रखर पत्रकार होने के नाते इस मनीषी ने कभी चाटुकारिता की भाषा अपनी कलम से नहीं लिखा और ना ही अपने स्वाभिमान पर सौदा किए यही कारण है कि ग्रामीण अंचल में स्थापित यह कुटीर संस्थान संस्थापक जी ने शिक्षा के प्रयास के लिए जो बीज बोया था आज नमक रोटी खाकर छात्र एवं छात्राएं परास्नातक की गंगा में डुबकी लगा रहे हैं। उनका कृतित्व हम सबके बीच पुष्पित पल्लवित होकर समाज में सुगंध बिखेर रहा है। इस अवसर पर डॉ रमेश चंद दुबे ग्रंथध्यक्ष विद्यानिवास मिश्र अखिलेश पांडे कृष्ण प्रताप दुबे आशुतोष दुबे समेत लोग उपस्थित रहे।
0 Comments