चंदवक, जौनपुर।स्थानीय चंदवक बाजार निवासी कोरोना संक्रमित महिला की इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई।
चंदवक निवासी मनोरमा देवी(57) पत्नी लालजी सोनकर जांच में उन्नीस जुलाई को कोरोना का संक्रमण पाया गया था।इलाज के लिए जलालपुर के रेहटी में बने कोविड एल 1अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।
0 Comments