दो सप्ताह से अधिक दिन बीत गये हमारे जनपद-जौनपुर के थाना-सरपतहां अन्तर्गत गांव कसियापुर की रहने वाली रीना सिंह अपने पति की हत्या का मुकदमा दर्ज कराने के लिए अपनी दो पुत्रियों के साथ न्याय पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही हैं,जनता को न्याय दिलाने की शपथ लिए जनपद के प्रत्येक जनप्रतिनिधियों के चौखट पर फरियाद लगा चुकी पीड़िता का दर्द क्यों अनसुना किया जा रहा है। जनपद की पुरसार्थी लिप्सा रहित सहयोगी की अवधारणा से बनायी गयी पुलिस पीड़िता की मदद क्यों नही कर रही है।आखिर महिला का एफआईआर क्यों नही लिखा जा रहा है।
क्या महिला का गरीब होना अभिशाप है,रीना सिंह के पति उग्रसेन सिंह पहरेदारी का काम करके परिवार का भरण पोषण करते थे, बेटियां परिवार को चलाने के लिए बिस्लरी कम्पनी में पानी भरने का काम करती है, सरकार से इस गरीब परिवार के साथ न्याय करने की विनम्र अपील करता हूं।
0 Comments