जौनपुर । शिया समुदाय का एक प्रतिनिधिमण्डल नगर मजिस्ट्रेट महोदय से मिलकर तीन सुत्री मांगो का एक ज्ञापन जो महामहीम राज्यपाल उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ को संबोधित रहा जिसमे मुहर्रम के संबंधित गाइडलाइन बनवाने के बारे में माँगे रखी ग। उक्त प्रतिनिधिमण्डल में
कलेक्ट्रेट बार के उपाध्यक्ष सय्यद नज़र हसन ज़ैदी एडवोकेट, पूर्व सभासद मेहंदी रज़ा एडवोकेट, डॉ तकवीम हैदर राहिल, सरदार हुसैन खां,सैफ अब्बास ,आदिल अब्बास आदि लोग उपस्थित रहे।
सिटी मजिस्ट्रेट महोदय ने आश्वस्त किया कि आपका ज्ञापन शासन तक पहुँचा दिया जाएगा।
ज्ञापन की प्रतिलिपि संलग्न की जा रही है ।
भवदिय
मेहंदी रज़ा एडवोकेट
9889116737
0 Comments