*कोविड-19 के मरीजों तथा संभावित मरीजों की सहायता हेतु आम आदमी पार्टी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर।
जौनपुर के सुंदरपुर कॉलोनी में सोमवार को शोभा देवी (55 वर्ष ) किडनी पेशेंट कोरोना पाज़िटिव पाई गई थीं,आज जब तीन दिन बीत जाने के बाद भी मोहल्ला सील नहीं हुआ और ना ही सेनेटाइज हुआ तथा परिवार के किसी सदस्य की जांच भी नहीं हुई। तब आम आदमी पार्टी के नेता डॉ दिवाकर मौर्य ,बंटी अग्रहरी व अनुज माली ने खुद मोहल्ले को सैनिटाइज किया।और जिला प्रशासन से मांग किया कि जहां भी कोरोना पाज़िटिव मिल रहे हैं, वहां मोहल्ले को तत्काल सील कर सेनेटाइज किया जाय। आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद व उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में कोविड-19 कोरोना वायरस से पीड़ित रोगियों व संभावित व संदिग्ध मरीजों की हर संभव सहायता प्रदान करने हेतु एक कान्टैक्ट पर्सन का नाम व हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। इसी क्रम में जौनपुर में आम आदमी पार्टी के नगर उत्तरी अध्यक्ष दिवाकर मौर्य को कान्टैक्ट पर्सन बनाया गया है।तथा हेल्पलाइन नंबर-+919648783956 जारी किया गया है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी जौनपुर डॉ अनुराग मिश्र ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार "नो टेस्ट, नो कोरोना"के आधार पर आल इज़ वेल का ढिंढोरा पीट रही है। दिल्ली में ढाई करोड़ जनसंख्या पर 23हजार टेस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं, वहीं उत्तर प्रदेश में23 करोड़ जनसंख्या पर हम 20 हजार टेस्ट भी नहीं कर पा रहे हैं ।इस प्रकार उत्तर प्रदेश की सरकार ज्वालामुखी के पहाड़ पर शांत से बैठी हुई सरकार है, जिसके भयावह परिणाम भविष्य में हमको देखने को मिलेंगे। आम आदमी पार्टी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए प्रदेश के हर जिले में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों तथा संदिग्ध मरीजों की सहायता के लिए एक कांटेक्ट पर्सन का नाम व हेल्पलाइन नंबर जारी कर रही है। यह जनपद में कोविड-19 कोरोना वायरस से संबंधित जांच से लेकर कहां-कहां अस्पताल हैं,स्वास्थ्य विभाग टीम के संपर्क सूत्र, कहां-कहां कोरेनटाइन सेंटर हैं, अधिसूचना उससे अपडेट रहेंगे तथा सामान्य व्यक्ति में यदि कोरोनावायरस से संबंधित कोई लक्षण दिखाई पड़ता है तो ,उसे क्या कदम उठाने चाहिए, किससे संपर्क करना चाहिए ,कैसे अपनी जांच कराए आदि सलाह देना तथा सरकार की सुविधा के अतिरिक्त यदि आर्थिक रूप से बहुत कमजोर कोई परिवार है, और उसके यहां कोरोना पॉजिटिव है तो ,ऐसे परिजनों को मास्क, सैनिटाइजर व खाने-पीने से संबंधित सामान तथा भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार एम्युनिटी बढ़ाने हेतु जागरूक करने का भी काम करेंगे। जिलाध्यक्ष राजेश अस्थाना ने बताया कि आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता इस कार्य को प्राथमिकता पर लेते हुए तन-मन-धन से आम जनमानस का सहयोग करने को तत्पर रहेंगे। हमें उम्मीद है कि हमारा यह कदम आगे चलकर सार्थक होगा और लोगों की अधिक से अधिक संख्या में मदद हो सकेगी।
0 Comments