सुरेरी(जौनपुर) 28 जुलाई। स्थानीय थाना क्षेत्र के पट्टीजियाराय गांव में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा ग्रामीणों का कोरोना जांच किया गया था, जहां कुल 27 लोगों ने कोरोना जांच हेतु सेम्पल दिया था, जिसमें एक ही परिवार के 34 वर्षीय सरिता, 32 वर्षीय रामपाल,13 वर्षीय आदर्श, 3 वर्षीय आदिति समेत पॉच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। इस संदर्भ में प्रभारी चिकित्साधिकारी रामपुर प्रभात यादव ने बताया की एक ब्यक्ति यूनियन बैंक में कार्य करता था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना पर उसके परिजन समेत पट्टीजियाराय गांव के ग्रामीणों की जांच कराई गई, जिसमें एक ही परिवार के पाच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
0 Comments