जरौना से गाजा के साथ हिस्ट्रीशीटर पुलिस गिरफ्त में
मीरगंज(जौनपुर) 23 जुलाई
मीरगंज पुलिस ने एक किलो दो सौ ग्राम गांजे के साथ एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर अवधेश शुक्ला के कुशल निर्देशन में मीरगंज पुलिस ने रेलवे स्टेशन जरौना के पास से टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर अपराधी को 1 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया अभियुक्त पूर्व से ही नकबजनी व चोरी जैसे अपराधों में संलिप्त रहा है। इसके विरुद्ध थाना मीरगंज में अपराध के कई मामले दर्ज हैं। पकड़ा गया अभियुक्त रामलाल सरोज पुत्र रामधनी सरोज निवासी ग्राम करियांव थाना मीरगंज जनपद जौनपुर का है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार उप निरीक्षक संदीप कुमार शर्मा, कांस्टेबल अनीश कुमार, सुधीर कुमार गौतम रहे।
मीरगंज(जौनपुर)
0 Comments