Recent Tube

header ads

जन सहभागिता से वृक्षारोपण समय की मांग- अशोक सिंह।Don News Express

जन सहभागिता से वृक्षारोपण समय की मांग- अशोक सिंह जौनपुर ,, लगातार बढ़ते जलवायु परिवर्तन के इस दौर में वृक्षारोपण सबसे पुनीत और महत्वपूर्ण कार्य बन गया है ।सामाजिक, शैक्षणिक संस्था जहरा फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया गया यह कार्यक्रम सबके लिए प्रेरणा बन गया है। उक्त उद्गार वरिष्ठ उद्योगपति , समाज सेवक व राजनेता अशोक सिंह ने व्यक्त किए । वह जहरा फाउंडेशन द्वारा जौनपुर के तारापुर तकिया में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में‌ बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ऋतु परिवर्तन के संतुलन के लिए वैज्ञानिकों से लेकर पर्यावरणविद तक सभी पूरे मनोयोग से जुटे हुए हैं । हम सबको उनका  सहयोग करना चाहिए। जिससे पृथ्वी और पर्यावरण को बचाया जा सके ।इस कार्यक्रम से पूर्व अशोक सिंह के सहयोग से संस्था के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन भी अशोक सिंह के हाथों किया गया ।इस अवसर पर जेहरा फाउंडेशन की अध्यक्षा रजिया सुल्ताना, उपाध्यक्ष रुखसार खान ,प्रबंधक फरहत खान और मेराज खान ,सैफ, रेशमा ,चंदा बेगम के अलावा सत्येंद्र सिंह, प्रदीप यादव, में ओम प्रकाश उपाध्याय और आजम खान आदि उपस्थित थे । अशोक सिंह ने इस अवसर पर कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और लॉकडाउन मैं अपने आप को घरों में सुरक्षित रहने की हिदायत भी दी।

Post a Comment

0 Comments