Recent Tube

header ads

एसओ ने तो साफ बताया कि अभी पुलिसिया जांच की दिशा तय नहीं हो पाई है:Don News Express

जौनपुर। नेवढ़िया थाना अंतर्गत आदिपुर (बसीरपुर) गांव में पांच वर्षीय बालिका की हत्या मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। अभी यही तय नहीं हो पा रहा कि जांच किस दिशा में की जाय। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रविवार को खुलासा हुआ कि 15 जुलाई को ही उसकी हत्या कर शव नाली में ठूंस दिया गया था। आईजी जोन विजय सिंह मीणा भी मौके पर पड़ताल को पहुंचे। परिजन से बात कर मातहतों को निर्देश दिया और लौट गए। 
बता दें कि आदीपुर बसीरपुर निवासी मदन गुप्ता की पांच वर्षीय बेटी बीते 15 जुलाई की शाम करीब 6 बजे अचानक लापता हो गई थी। परिजन ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। पूरे गांव में ढूंढा, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका। गुरूवार को थाने जाकर  गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस मामले की छानबीन कर ही रही थी कि शनिवार को मदन गुप्ता के घर के बगल नाली में शव दिखाई दिया। सूचना पाते ही थानाध्यक्ष संतोष राय घटनास्थल पर पहुंचे। बुरी तरह नाली में ठूंसे गए शव को उन्होंने बाहर निकलवाया। जांच के लिए फोरेंसिक टीम और डाग स्वायड को बुलाया गया, लेकिन कोई विशेष सफलता पुलिस के हाथ नहीं लगी। मां सितारा देवी बार-बार दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाती रहीं। जघन्य हत्याकांड की जांच करने रविवार को आईजी जोन भी पहुंच गए। जल्द खुलासा करने का निर्देश दे लौट गए। पूछने पर एसओ ने तो साफ बताया कि अभी पुलिसिया जांच की दिशा तय नहीं हो पाई है। जिनको पूछताछ के लिए बुलाया गया था उन्हें छोड़ दिया गया। पीएम रिपोर्ट में गला दबाने की पुष्टि हुई है। दुष्कर्म की संभावना नहीं दिख रही। 

Post a Comment

0 Comments